कछार (असम), 1 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बराक घाटी में दो हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने करीमगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (केएमसीएच) के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ सरमा एक दिवसीय बराक घाटी के दौरे पर कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर पहुंचे।मुख्यमंत्री का कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।मुख्यमंत्री डॉ सरमा हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएमसीएच) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसएमसीएच परिसर में 177 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्मित मेगा जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एसएमसीएच में 265 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 420 बेड के अत्याधुनिक सिलचर कैंसर सेंटर का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
यहां के बाद मुख्यमंत्री करीमगंज पहुंचे। यहां राताबारी में बनने वाले नए करीमगंज मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के निर्माण की आधारशिला रखी। बाद में मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कछार के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लबाक में एक जनसभा की। यहां मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। जनसभा से मुख्यमंत्री ने लखीपुर सहित कछार जिले में बन रही अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने इस दौर पर कुल दो हजार करोड़ रुपये लागत की बराक घाटी की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 2, 2024
- 12:14 pm
- No Comments
मुख्यमंत्री ने केएमसीएच की रखी आधारशिला
Share this post: