138 Views
नई दिल्ली/गुवाहाटी: मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री नई दिल्ली स्थित असम भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अरुणोदय योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के साथ ही ‘हर घर तिरंगा’ की तैयारी पर भी चर्चा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को कई महत्वपूर्ण आदेश दिये।
मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर राज्य के ताजा हालात से अवगत कराया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।