फॉलो करें

मुख्यमंत्री ने दी भोगाली बिहू के ‘उरुका’ की शुभकामनाएं

13 Views

गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को भोगाली बिहू के उरुका पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आप सभी को भोगाली बिहू के उरुका की शुभकामनाएं। राष्ट्रीय जीवन की समृद्ध परंपरा और लोकाचार से भरपूर भोगाली उरुका में माता-पिता और परिवार के साथ एक भोजन करना न भूलें। अगर व्यस्त जीवन में माता-पिता और परिवार से मिलना मुश्किल हो, तो कम से कम आज उनका हालचाल जरूर लें। ताकि वे आपकी अनुपस्थिति में भी आपके प्यार से यह पर्व मना सकें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोगाली बिहू के अवसर पर उन्हें बड़ी मात्रा में मछली और सब्जियां उपहारस्वरूप मिली हैं। “हमने यह तय किया है कि इन उपहारों को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तक पहुंचाया जाएगा ताकि वे भी उरुका का आनंद ले सकें।”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल