फॉलो करें

मुख्यमंत्री ने बाल्मगुरी मे आईटीआई,कोकराझार बीजीपी कार्यालय का उद्घाटन किया कोकराझार के ग्रीन फिल्ड मे ओरुणोदय 0.2 के एक खुली सभा को सम्बोधित किये

102 Views

कोकराझार, 11 अक्टूबर। कोकराझार मे आज राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हेमन्त बिश्व शर्मा दौरे पर आये यहां आज सुबह बाल्मगुरी मे आईटीआई का उद्घाटन किया इसके बाद कोकराझार बीजीपी कार्यालय का उद्घाटन किया इसके कोकराझार के ग्रीन फिल्ड मे गए यहां ओरुणोदय 0.2 के एक खुली सभा मे भाग लिए यहां बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो के साथ साथ बिटिआर के कार्यकारी सदस्य, एमसीएलए एव असम सरकार के मंत्री उपस्थित थे इस सभा को सम्बोधित करते हुवे पत्रकारो के साथ हुवे एक साक्षत्कार मे मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिश्व शर्मा ने कहा की ओरुणोदय मे इतना शक्ति है की बीजीपी, एजीपी, यूपीपीएल  को छोड़ कर जितना भी राजनैतिक दल है सबको उड़क़ार दे जाएगा वही कहे की बोडोलैंड बिश्वाबिद्यालय के वीसी के काम से मैं खुद संतुष्ट नही हूँ मैंने उन्हें परामर्श दिया हूँ की आप रिजाइन देकर चले जाए वह जाना नही चाहता छात्र छात्री एव जनता अच्छा नही पाता है। वे किस लिए यहां है मुझे समझ मे नही आता है। बोडोलैंड बिश्व बिद्यालय के वीसी के हाथ मे बिद्यालय का परिवेश खराब हो रहा है।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल