88 Views
मुख्यमंत्री डा हिम्मत विश्व सरमा के आगमन पर शिलचर फुड ग्रेन मर्चेंट्स एशोसिएशन ने पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया.शिलचर जिला उपायुक्त सभागार में अध्यक्ष मूलचन्द बैद सचिव दीपक पाल प्रणव पालचोधरी पवन जैन तथा पंकज जैन ने मुख्यमंत्री को चैक सौंपा.मुख्यमंत्री ने शिलचर फुड ग्रेन मर्चेंट्स एशोसिएशन के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए तहदिल से आभार व्यक्त किया.शिलचर के सांसद डा राजदीप राय तथा विधायक दीपायन चक्रवर्ती भी साथ में उपस्थित थे.