फॉलो करें

मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लखीपुर के न्यायालय भवन का हुआ उद्घाटन

403 Views

चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 01 दिसंबर :  आज पहला दिसंबर, रविवार को लखीपुर सम- जिले में,लखीपुर सम जिला, (सब-डिवीजनल जुडिशयल मजिस्ट्रेट ) उप-विभागीय न्यायाधीश न्यायालय भवन का पट्टिका अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति विजय बिष्णोई, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति सुमन श्याम, न्यायमूर्ति कल्याण राय सुराना सहित अन्य अतिथियों ने आधिकारिक रूप से फीता काटकर नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन किया। काछाड़ जिले के जिला न्यायाधीश विश्वजीत राय की अध्यक्षता में आयोजित इस नवनिर्मित न्यायालय भवन उद्घाटन समारोह में सबसे पहले अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों द्वारा प्रदीप प्रज्वलित कर सभा का आरंभ हुआ। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल्याण राय सुराना ने अपने स्वागत सम्बोधन में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह क्षण ऐतिहासिक है क्योंकि आज राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश एक साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और भवन एवं अवसंरचना समिति गृवाहाटी उच्च न्यायालय के अध्यक्ष सुमन श्याम ने भी सभा को सम्बोधित किया ।

सभा को सम्बोधित करते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा आज के सभा के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजय बिष्णोई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा के कर्म तत्परता के का वे राज्य के न्यायिक आधारगत संरचना में बढ़ोतरी हुई है। मुख्य मंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने अपने संबोधन में प्राचीन भारतीय विचार व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि हमारा भारतवर्ष धार्मिक भावनाओं का महत्व देता आया है। उन्होंने कहा कि  जब भी कोई व्यक्ति न्यायालय आता है, तब उसे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पुर्ण आस्था होता है कि उसके साथ न्याय होगा, और होता भी है। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों तथा वकीलों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र का महिला एवं शिशु सम्बंधित मुकदमों पर यथासंभव शीघ्र कार्रवाई करते हुए मामलों का निपटारा किया करें। साथ ही उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी सभा को सम्बोधित किया। आज के इस उद्घाटन समारोह में लखीपुर के विधायक कौशिक राय, सहित घाटी के अन्य विधायक गण दीपायन चक्रवर्ती, कृष्णेंदु पाल, बिजय मालाकार, मिहिर कांति सोम, कमलाक्ष दे पुरकायस्थ, निहार रंजन दास तथा निवर्तमान विधायक किशोर नाथ उपस्थित रहे। साथ ही काछाड़, हाईलाकांदि एवं श्री भुमि जिले के न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि पिछले सात वर्षों से उक्त न्यायालय का कार्य लखीपुर नगरपालिका भवन में चल रहा था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल