फॉलो करें

मुजाक्किर हुसैन लश्कर बने अलगापुर ब्लॉक युवा कांग्रेस के नए सभापति

79 Views

हाइलाकांदी, 8 अक्टूबर:
अलगापुर ब्लॉक युवा कांग्रेस के नए सभापति के रूप में मुजाक्किर हुसैन लश्कर की नियुक्ति की गई है। असम प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जुबेर एनाम द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र के माध्यम से यह घोषणा की गई।

मुजाक्किर हुसैन लश्कर एक सक्रिय और युवा राजनीतिक चेहरा हैं, जो पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे। वे हाइलाकांदी ब्लॉक मंडल युवा मोर्चा के सह-सभापति, सोशल मीडिया इंचार्ज, शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ स्तर के सभापति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। भाजपा में मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा।

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने श्रीभूमि संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। भले ही वे जीत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्हें उल्लेखनीय संख्या में वोट प्राप्त हुए, जिससे वे क्षेत्र में एक उभरते हुए युवा नेता के रूप में पहचान बनाने में सफल रहे।

कांग्रेस में शामिल होने के मात्र एक माह 16 दिन के भीतर ही उन्हें अलगापुर ब्लॉक युवा कांग्रेस के सभापति का दायित्व सौंपा गया।

इस अवसर पर हाइलाकांदी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में मुजाक्किर हुसैन लश्कर ने कहा, “भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा को सत्ता से दूर रखने में केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ही सक्षम है। मैं कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”

2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें अलगापुर–कटलीछोरा विधानसभा सीट से टिकट देती है तो वे चुनाव मैदान में उतरेंगे। अन्यथा, पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल