तिनसुकिया,22 जनवरी( मनोज कुमार ओझा)-आवश्यक सामग्रियों के मूल्यवृद्धि के विरोध में आज तिनसुकिया ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शहर में साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।मूल्यवृद्धि के विरोध में तिनसुकिया ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शुभासिस भट्टाचार्जी के नेतृत्व में आज जिला कांग्रेस भवन से एक साइकिल रैली निकाली गई।कांग्रेस भवन से निकली इस साइकिल रैली ने शहर के प्रमुख सड़को का भ्रमण कर तिनसुकिया चक्रधिकारी कार्यालय तक पहुची।जहा मूल्यवृद्धि के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराये जाने के बाद एक ज्ञापन चक्रधिकारी के मार्फत जिला उपायुक्त को प्रेरित किया गया।
पेट्रोल,डीज़ल,किरासन,रंधन गैस,विधुत,सहित आवश्यक सामग्रियों के आकाश छूती कीमतों की रोकथाम करने में लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को व्यर्थ करार देते हुये तिनसुकिया ब्लॉक कांग्रेस द्वारा साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया गया।