88 Views
शिलांग, 04 जून । मेघालय में कांग्रेस उम्मीदवार की तुरा लोकसभा सीट पर भारी बढ़त देखी जा रही। कांग्रेस उम्मीदवार एसए संगमा को अब तक 2,09,839 वोट मिले हैं। उनके निकटतम् उम्मीदवार एनपीपी पार्टी की अगाथा के संगमा को 1,21,033 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी 88,806 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर अब तक 3,81,877 वोटों की गिनती हो चुकी है। कांग्रेस उम्मीदवार को कुल मतों की गिनती में 57.49 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, एनपीपी उम्मीदवार को 33.35 फीसदी वोट मिले।
इस सीट पर नोटा में अबतक 0.93 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया है।