फॉलो करें

मेघालय के पश्चिमी जयंतिया में भूस्खलन से दंपत्ति व दो बच्चों की मौत

133 Views

शिलांग (मेघालय), 8 अक्टूबर (हि.स.)। मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के पैथोर लांगटेन गांव में रविवार सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दंपत्ति और उसके दो बच्चे शामिल हैं।

मृतक परिवार के पिंजनाईवासी एक रिश्तेदार ने बताया कि घटना रात में हुई होगी। रविवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने पूरा घर मलबे में दबा देखा। भारी बारिश के कारण बियांकी फवाद का घर मलबे में दब गया था। इसके बाद पड़ोसियों ने मिलकर मलबा हटाया लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में गृहस्वामी 29 वर्षीय बियांकी फवा, बियांकी की पत्नी पिंजनाई रिंखालेम और उनके 5 और 3 साल के बेटे एडफिफाई रिन्खालेम और इवाडारोई रिन्खालेम थे।

पड़ोसियों ने बताया कि फवाद एक मेहनती व्यक्ति था और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करके अपनी आजीविका चलाता था। उनकी पत्नी भी उनके साथ काम करती थीं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल