फॉलो करें

मेघालय विधानसभा चुनावः विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, कहाः वो कहते मोदी तेरी कब्र खुदेगी

209 Views
मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की कमान खुद पीएम मोदी ने संभाली है।

मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की कमान खुद पीएम मोदी ने संभाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय की राजधानी शिलांग में मेगा रोड शो किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलॉन्ग में रैली के सम्भोदन में विपक्ष पर जमकर हमला उन्होंने कहा कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं, वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।शिलांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को सम्भोदित करते हुए कहा जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है। मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई। आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया। यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज परिवार पहले की बजाए लोग पहले वाली सरकार चाहता है इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है।मोदी ने कहा भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं। आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है। आपका यह प्यार, यह आशीर्वाद। मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल