फॉलो करें

मेघालय शिक्षा समिति द्वारा आचार्य प्रशिक्षण वर्ग शिलांग में आयोजित

68 Views
विद्या भारती से सम्बद्ध मेघालय शिक्षा समिति द्वारा 20 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ श्रीकांची कामकोटि विद्या भारती विद्यालय शिलांग में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी संस्थान की निदेशक डॉ नीता महेस्कर उपस्थित हुई। समारोह में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रो शांताराम जोशी, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, विद्या भारती नागालैंड के संगठन मंत्री पंकज सिन्हा, मेघालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रिनोह्मो सुन्गोह जी का मार्गदर्शन प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुआ। प्रान्त स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में मेघालय में संचालित औपचारिक विद्यालयों के आचार्यों सहित एकल विद्यालय योजना के आचार्यों ने भी प्रतिभाग किया। डॉ. नीता ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को पुस्तकी जानकारी के अतिरिक्त ज्ञानाधारित एवं अनुभवजन्य होना चाहिए। विद्या भारती मेघालय के प्रभारी कार्यकर्ता विकाश शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय सहित स्वागत एवं सम्मान किया। गारो विभाग निरीक्षक कमल कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल