356 Views
प्रे. सं. शिलचर,26 जून : शिलचर मेडिकल कॉलेज में आज कुल 12 कोरोना पाज़िटिव पाए गए। जिसमें 6 मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट में पाए गए। मेडिकल कॉलेज में अभी 107 कोरोना मरीज चिकित्सारत है। 61 मरीज आईसीयू में है, 11 मरीज वेंटिलेटर पर है। कोविड वार्ड में 77 मरीज हैं। 82 मरीजों को आक्सीजन दिया जा रहा है।
वर्तमान में 107 मरीजों की चिकित्सा चल रही है। आज 9 मरीज भर्ती हुए तथा 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। आज 3 करोना मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज करीमगंज, दुसरा मरीज हाइलाकांदी का और एक मरीज काछाड़ का था। उपरोक्त जानकारी शिलचर मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर भास्कर गुप्ता ने प्रदान की।