248 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 12 सितम्बर। शिलचर मेडिकल कालेज व अस्पताल में जुनियर चिकित्सकों का ताण्डव बढ़ता जा रहा है, मरीजों के चिकित्सा के लिए सरकारी वेतन लेने वाले ये जुनियर चिकित्सक मानवता भूल चूके हैं, इन्हें मानव सेवा का पाठ पढ़ाया जाता है, मगर शिलचर मेडिकल कालेज व अस्पताल की हालत दिनो पर दिन बद्दत्तर होता जा रहा है, आरोप है कि आये दिन कुछ जुनियर चिकित्सक मरीजों से सरलता से पेश आने को वजाय रूखापन दिखाते रहते हैं, अगर आप इनसे कुछ पूछना चाहेंगे तो यह सठीक उत्तर नही देते हैं, सोमबार को अपनी भाभी को देखने गये ड्रग इंस्पेक्टर बनराई रंगमाई को कुछ जुनियर चिकित्सकों के समूह ने पिटाई कर दिया। नाक फटने और शरीर में गहरी चोट लगने से रंगमाई को तुरंत शिलचर मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
चिकित्सकों ने कुछ टेस्टिंग लिख कर गये थे, वही रंगमाई जुनियर चिकित्सक से जानने के प्रयास किया, कर्मरत जुनियर चिकित्सक ने कहा तुम्हे क्यों बतायेंगे, इसके बाद वाद विवाद हुआ, इतने में जुनियर चिकित्सक ने अपने अन्य जुनियर चिकित्सक साथियों को बूलाया और ड्रग्स इन्सपेक्टर रंगमाई की पिटाई कर दिया।
इस घटना पर किरकिरी होने के बाद आज शिलचर मेडिकल कालेज व अस्पताल प्रबंधन ने घटना से संबंधित जुनियर चिकित्सक अनुराग दे को छ: महीने के लिए निष्कासित किया गया। साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए एक कमिटि गठित हुई है।