140 Views
धर्मपरायण गरीमा डा विकास अग्रवाल द्वारा मेहरपुर राणी सती मंदिर में दादी की रसोई नामक भंडारा में ग्यारह सौ भक्तों को भोजन करवाया गया। संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर आलीशान राणी सती बाबोसा शिव पार्वती सालासर हनुमान एवं राधा कृष्ण का भव्य मन्दिर बनाया गया है जिसका संरक्षण श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा किया जाता है। मंदिरों के बनने के बाद भजन कीर्तन भंडारा जिसे हम दादी की रसोई कहते हैं लगाया जा रहा है
राणी सती के मंदिर में हम पहली बार सावन कावङ यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। आगामी 20 अगस्त रविवार को अन्नपूर्णा घाट से सैंकड़ों भक्तों द्वारा कावङ यात्रा रवाना होगी। शिवमंदिर में जलाभिषेक करने के बाद आरती की जायेगी। सभी कावङियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है।
बबीता विष्णु जालान मोहिनी घनश्याम अग्रवाल गोपाल चौहान रिपुम चौधरी बिजीत देबनाथ बिक्रम शोम सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। डा विकास गरीमा अग्रवाल ने मंदिरों के निर्माण में भी सहयोग किया तथा अन्य मंदिरों में भी आर्थिक सहयोग देने के साथ साथ भजन कीर्तन भी करवाते हैं।