फॉलो करें

मेहरपुर राणी सती वार्षिकोत्सव में मंगलपाठ छप्पन भोग एवं महाप्रसाद आयोजित

44 Views

शिलचर- श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें हवन पूजन मुख्य यजमान  बबीता विष्णु अग्रवाल द्वारा करवाया गया। साथ में अन्य भक्तों ने भी हिस्सा लिया। दोपहर में गोहाटी से आई सुप्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका माधुरी सरावगी द्वारा विधिवत संगीतमय मंगल पाठ किया गया जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी को तीलक लगाकर उपहार एवं सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। मंगलपाठ वाचिका माधुरी सरावगी को भी समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। माधुरी सरावगी ने शिलचर वाशियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बार बार आने का अवसर प्रदान किया ।  विधिवत अनेक कार्यक्रमों के साथ छप्पन भोग का विशेष आयोजन करने के बाद आरती की गई। बङी संख्या में सपरिवार सदस्यों एवं आमंत्रित भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।  उल्लेखनीय है कि राणी सती मंदिर में सालभर उत्सव एवं धार्मिक आयोजन किया जाता है। बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रिय एवं आकर्षण का केंद्र बन गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल