फॉलो करें

मैट्रिक में गौहाटी विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल का बेहतर प्रदर्शन

144 Views

असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) परीक्षा 2022 और हाई मदरसा के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। इस वर्ष गौहाटी विश्वविद्यालय अंग्रेजी मॉडल स्कूल की छात्रा अनसुइया ठाकुरिया ने कुल 589 नंबर प्राप्त कर राज्य में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। अनसुइया की इस सफलता से उनके स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं परिवार वाले बेहद खुश हैं।

अनसुइया खानामुख निवासी तथा नलबाड़ी जिले के टिहू कॉलेज की विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. सबिन ठाकुरिया और जालुकबारी स्थित कृष्णकांत हैंडिक सरकारी संस्कृत कॉलेज की अध्यापिका डॉ नंदिता शर्मा की बेटी हैं।

इस संदर्भ में अनसुइया का कहना है कि नियमित रूप से मैंने पढ़ाई की। परीक्षा को लेकर ज्यादा टेंशन न लेते हुए पाठ्य पुस्तकों के अलावा विशिष्ट साहित्यिक तथा महान मनीषियों की किताबों का भी अध्ययन किया। साथ ही कहा कि नियमित रूप से जो भी अध्ययन किया वह अपने मन में समेट कर रखा। उसने बताया कि माता-पिता कभी भी उस पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया।

अनसुइया ने बिना ट्यूशन के स्कूल के शिक्षकों की सहायता से यह सफलता प्राप्त की है। उसने कहा कि परीक्षा का रिजल्ट देखकर मैं खुश हूं। उसने कहा कि वह आगे चलकर चिकित्सक बनना चाहती है। इसलिए वह कॉटन विश्वविद्यालय में विज्ञान शाखा में दाखिला लेना चाहती है।

अनसुइया गणित, उच्च गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में सौ फ़ीसदी नंबर प्राप्त किया और असमिया में 93 और समाज विज्ञान में 96 नंबर प्राप्त किया है।उल्लेखनीय है कि विद्यालय के स्थापना के बाद पहली बार मैट्रिक में टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा को लेकर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बेहद बेहद खुश हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल मुन्नी डेका ने कहा कि अनेक असुविधा होते हुए भी इस बार विद्यालय का रिजल्ट बहुत अच्छा हुआ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल