127 Views
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम का राम मंदिर में आगमन, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत
अयोध्या, 12 सितंबर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर परिसर में रामलला के दर्शन किए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी वीणा रामगुलाम भी उपस्थित रहीं।
एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक विभिन्न स्थानों पर लोक कलाकारों ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने श्रद्धापूर्वक रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदिर प्रांगण के भव्य निर्माण कार्य की सराहना की।





















