प्रे.सं.लखीपुर:लखीपुर वि,स, क्षेत्र के भा ज पा मंडल कार्यकर्ताओं एवं लखीपुर नगरपालिका द्वारा आज लखीपुर नयाग्राम में, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आठवीं बर्षगांठ पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। आज के इस सम्मेलन में पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार द्वारा गरीबों के लिए बिभिन्न परियोजनाओं पर, चर्चा किया गया। उपस्थित लोगों ने बर्तमान केन्द्र तथा राज्य सरकार के बिभिन्न उन्नयन मुलक गतिविधियों की सराहना करते हुए खुशी जाहिर किया। लोगों का कहना था कि क्षेत्र के उन्नयन के लिए बर्तमान विधायक कौशिक राय ने अपने ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी तथा राय को एक सफल विधायक बताया। उन लोगों के अनुसार क्षेत्र में गरीबों पर बिशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज के इस सम्मेलन में लखीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, महासचिव तथा वार्ड कमिश्नर गुंजन कर, लखीपुर नगरपालिका अध्यक्ष मृनाल कान्ति दास तथा लखीपुर भा ज पा के और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 1, 2022
- 11:15 am
- No Comments
मोदी सरकार के आठवीं वर्षगांठ के मौके पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन
Share this post: