267 Views
श्रीभूमि जिला के सिंगलाचेरा निवासी भास्कर कानू एवं श्रीमती ममता कानू की प्रतिभाशाली बेटी मोनिवा कानू ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है। मोनिवा का चयन प्रतिष्ठित बरपेटा मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई के लिए हुआ है।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार में उल्लास का माहौल है, बल्कि पूरे गांव एवं मोहल्ले में भी हर्षोल्लास देखा जा रहा है। जगह-जगह खुशी के इजहार के साथ लोगों ने मोनिवा की सफलता पर बधाइयाँ दी हैं।
कानू समाज के लिए यह एक गर्व का क्षण है। मोनिवा की सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राओं को भी नई प्रेरणा मिलेगी।





















