99 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 अक्टूबर : दुमदुमा में आज दोपहर के वक़्त मोबाइल चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ कर लोगों ने थाने में सुपुर्द कर दिया। आज मंगलवार को साप्ताहिक बाजार एवं दुर्गा पूजा की खरीदारी के कारण दुमदुमा के मेन रोड के भीड़ भार के बीच एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करते वक्त चोर को धर दबोच लिया गया तथा दुमदुमा थाने में सौंप दिया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ बाद उस चोर ने अपना नाम काकोपथार के हरू माईथंग गांव के राजीव कर्मकार बताया । वर्तमान में वह दुमदुमा के ऊंचा माटी स्थित एक भाङे के घर में रह रहा है। पुलिस ने इस संदर्भ में 251/ 23 केस दर्ज की है।