फॉलो करें

मोरान छात्र संस्था का 57 वां स्थापना दिवस कल से। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।

205 Views
दुमदुमा  प्रेरणा भारती 3 मई :– अखिल मोरान छात्र संस्था का 57 वां  स्थापना दिवस कल से दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है । अखिल मोरान छात्र संस्था के दुमदुमा आंचलिक समिति के आतिथ्य और दुमदुमा वासियों के सहयोग से 5 और 6 मई को नगर के सार्वजनिक खेल मैदान के रजा रमाकांत समन्वय क्षेत्र में 57 वां केन्द्रीय स्थापना दिवस मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा व केन्द्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल के शिरकत किए जाने की जानकारी आयोजन समिति ने दी है आगामी 5 मई सोमवार को सुबह 8 बजे रजा रमाकांत समन्वय क्षेत्र और नाहरखोवा सैकिया मूल तोरण द्वार का उद्घाटन किया जाएगा । सुबह 8.30 बजे पताका उत्तोलन व 9 बजे शहीद तर्पण किया जाएगा ।9.30 बजे  रबीन चौधरी स्मृति प्रदर्शनी एवं ग्रंथ मेला का उद्घाटन , 9.45 बजे वीर राघव मोरान मूल मंडप का शुभारंभ ,10 बजे मोरान जनजाति के आर्हि घर का उद्घाटन , 10.30 बजे संस्था के पूर्व सभापतियों एवं सचिवों का अभिनंदन, 11 स्वास्थ्य एवं कैंसर बिमारी पर चिकित्सक डॉ प्रणव ज्योति डेका द्वारा जागरूकता कार्यक्रम , सुबह 11.30 बजे नगर के उंचामाटी अरोरा सिनेमा हॉल में  विद्यातनिक और बौध्दिक पर कार्यक्रम , 11.45 बजे करीबन दो हजार  महिलाओं द्वारा मांगलिक उच्चारण , दोपहर 12 बजे से प्रथम आम सभा , वृक्ष के नीचे बिहू प्रदर्शन, संध्या सात बजे सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 6 मई मंगलवार को सुबह दस बजे से समन्वय सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, दोपहर एक बजे से द्वितीय आमसभा एवं बदौसा समन्वय पुरस्कार वितरण समारोह , स्मृति ग्रंथ विमोचन , रात्रि बिहू  सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गछ तलत बिहू में केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल व राति बिहू में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा शिरकत करेंगे। अखिल मोरान छात्र संस्था के सभापति पलिन्द्र मोरान, सचिव जयकांत मोरान तथा 57 वें केन्द्रीय प्रतिष्ठा दिवस आयोजन समिति के सभापति मुलेन्द्र मोरान , मुख्य सचिव प्रबोध बोरा एवं सहसचिव द्वय राणा सोनार व पद्मजीत मोरान ने सभी को इन कार्यक्रम में आज के संवाद मेल में अपना  उपस्थिति व सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल