फॉलो करें

मौनी अमावस्या को लेकर बिहार- उत्तर प्रदेश सीमा पर लगा जाम, बिहार के रास्ते यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

192 Views
अनिल मिश्र/पटना, 28 जनवरी: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर  बिहार और उत्तर प्रदेश सीमा पर लंबी जाम लग गई है। यह जाम पिछले 16 घंटे से लगी हुई है।इसके कारण जाम में फंसे लोग परेशान हो गए हैं।दरअसल मौनी अमावस्या कल बुधवार को लेकर यूपी के प्रयागराज में संगम में स्नान करने के लिए पूरे देश से लोग पहुंचने लगे हैं। इसके कारण उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से कई प्रदेश से आने वाली गाड़ियों को सीमा पर ही रोक दिया गया है। इसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है।
 बिहार में दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले लाइफ लाइन कहे जाने वाली एनएच 2 पर पिछले 16 घंटे से भीषण जाम लगा हुआ है। जिसके कारण महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं श्रद्धालुओं के वाहन सहित कई इमरजेंसी वहन जाम में फंस गए हैं।हालांकि स्थानीय लोग एवं जाम में फांसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर  स्थानीय लोगों के अनुसार जाम का मुख्य कारण मौनी अमावस्या व महाकुंभ को लेकर  उत्तर प्रदेश के चंदौली एसपी द्वारा भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। चंदौली एसपी ने इसकी सूचना कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद एसपी को भी दे दिया गया है। इसके कारण पुलिस द्वारा वाराणसी जाने वाली भारी वाहनों को रोक लगा दिया गया है।जिसके कारण छोटी गाड़ी के चालकर रॉन्ग साइड से होकर गुजरने लगे। इसके कारण देखते-देखते भीषण जाम लग गया। जाम का यह सिलसिला सोमवार की आधी रात से जारी है। इधर जाम के बाद सड़क किनारे रोके गए भारी वाहन को छोड़ दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल