फॉलो करें

मौसम एलर्ट : एमपी, बिहार समेत 14 राज्यों में बारिश की संभावन, 8 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

279 Views

नई दिल्ली. देश के 14 राज्यों में बारिश और 8 राज्यों में हीटवेव की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में लू का असर रहेगा. इन राज्यों का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा टेंपरेचर 44.5 डिग्री आंध्र प्रदेश के नंदयाल में रिकॉर्ड किया गया. दूसरे नबंर पर आंध्र का ही अनंतपुर शनिवार को तापमान 44.4 डिग्री पहुंच गया.

केरल और तेलंगाना दो ऐसे राज्य हैं, जिनके कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ इलाकों में हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा. 30 से 60्यद्वश्चद्ध तक की रफ्तार में आंधी चलने का अनुमान है. बिहार में आज लू नहीं चलेगी. यहां के 16 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.

एमपी में 4 दिन पानी-आंधी का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, 10 अप्रैल तक बारिश

मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा. 30 से 60 किमी प्रतिघंटे तक की रफ्तार में आंधी चलने का भी अनुमान है. इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, 10 अप्रैल को सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा. इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं ओले-आंधी का दौर जारी रह सकता है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल