73 Views
वैश्विक महामारी कोरोना में परिवारों को स्वस्थ रखने के लिए ईश्वर शरण महाविद्यालय और गणतंत्र दिवस परेड 2021 राज्य उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि राजगुरु की देखरेख में वर्चुअल माध्यम से हर रविवार को योग कक्षा का प्रारंभ किया गया है, रविवार की योग कक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के योग गुरु अमन शुक्ला जी ने आज सभी सदस्यों को योग सिखाया तथा उन्होंने पूरे हफ्ते भर करने के लिए भी कुछ योग बताएं। जिसके माध्यम से वर्तमान स्थिति में हम अपने आप को कैसे स्वस्थ रखेंगेे, उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने यह बताया कि अगर हम एक पेड़ काटते हैं तो अवश्य दो पेड़ जरूर लगाएंं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजगुरु ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया कि हम युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके परिवारजनों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में स्वस्थ रखेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संतोष पांडेय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानव का विकास होता है और इन युवाओं द्वारा यह पहल काफी सराहनीय है और इसको आगे भी ले जाया जाएगा तथा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गणपत सहाय महाविद्यालय सुल्तानपुर के छात्र एवं स्वयंसेवक अभिषेक दुबे ने किया और सभी से बताया की चलो कुछ न्यारा करते हैंं, फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सह-अध्यक्ष राजगुरु के द्वारा कार्यक्रम पिछले 1 महीनों से लगातार हर रविवार को संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम मे राज्य के अलग-अलग जिलों से छात्र एवं स्वयंसेवक जुड़ते हैं और योग निशुल्क सीखते हैं, इस कार्यक्रम में कौशल गुप्ता, विश्वजीत जी, विजयलक्ष्मी, बबलू कुमार जी आदि उपस्थित रहे।