फॉलो करें

यूक्रेन के चेर्निहीव में रूस का बड़ा हमला, 400 से ज्यादा इमारतें भी ध्वस्त

256 Views

मास्को। रूस की सेना ने पश्चिमी यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ मिसाइलों की बारिश कर कोहराम मचा दिया. रूस के ब्लैक सी फ्लीट ने क्रूज मिसाइल से चेर्निहीव को टारगेट बनाया. रूस की सेना ने मिसाइल से ड्रामा थिएटर हॉल और विश्वविद्यालय को निशाना बनाया. इस हमले में सात लोगों को मौत हो गई. वहीं, 150 से ज्यादा घायल हैं. रूस ने राजधानी कीव में भी गृह मंत्रालय की इमारत पर हमला किया है.

यूक्रेन के चेर्निहीव पर रूस के इस हमले ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अंदर तक झकझोरकर रख दिया है. हमले के बाद जेलेंस्की ने तबाही का वीडियो जारी कर इसे नागरिक आबादी के खिलाफ पुतिन का एक और युद्ध अपराध बताया है. इस हमले के बाद यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने शहर का दौरा कर हालात का जायजा लिया. रूस के मिसाइल अटैक में शहर की करीब 400 इमारतें और कारें तबाह हो गई.

इहोर क्लिमेंको के मुताबिक, जब ये हमला हुआ थिएटर भवन के सामने का चौक लोगों से भरा हुआ था. सेब पर्व पर लोग चर्च से लौट रहे थे. थिएटर हॉल की छत टूटकर सीधे भीड़ पर गिरा और चीख पूकार मच गई. किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला. हमले के बाद हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. लोग अब भी ख़ौफ में हैं. 24 घंटे के भीतर की रूस की मिसाइल फोर्सेज ने पश्चिमी यूक्रेन पर इतना बारूद बरसाया कि 19 अगस्त यूक्रेन के लिए शोक दिवस बन गया.

रूस ने मॉस्को पर हमले के 24 घंटे के अंदर ही रूस ने बदला ले लिया. रूसी सेना ने कीव पर बारूदी प्रहार किया है. रूसी हमले के बाद कीव थर्रा उठा. विध्वंसक हमले के बाद यूक्रेनी की राजधानी में एयर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. शनिवार को रूस ने कीव को मिसाइल और ईरानी ड्रोन से निशाना बनाया, हालांकि यूक्रेन डिफेंस ने 17 शहीद ड्रोन में से 15 को मार गिराने का दावा किया है. भारी बमबारी के बीच लोग अब भी शेल्टर में रात गुजारने को मजबूर हैं. लोगों को डर है कि कीव पर रूसी सेना और कहर बरपायेगी. रूसी राष्ट्रपति पुतिन का प्लान है पश्चिमी यूक्रेन पर रूसी ध्वज जल्द से जल्द फहराए जाए, इसीलिए कीव, चेर्निहीव, जायटोमिर, विनित्सिया, लवीव और रिव्ने शहरों के हथियार ठिकानों पर हमले किए गए.

रूसी सेना का टारगेट है पश्चिमी यूक्रेन की सीमा को पोलैंड से काटकर एक डिफेंस फेंस तैयार करना, ताकि हथियारों की सप्लाई काटी जा सके. हालांकि यूक्रेन ने भी हमले तेज कर दिए हैं. पश्चिमी सीमा से रूस के सैनिय ठिकानों को टारगेट कर आर्मी मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम से ताबड़तोड़ हमले किए गए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल