कोकराझार 29 सितम्बर । कोकराझार के चांदामारी स्थित कल्चर काम्प्लेक्स में आज दो दिनीय कार्यक्रम के साथ यूनाइटेड पीपुस पार्टी का केबिनेट मीटिंग हुई । इस साभा मे यूपीपीएल के अध्यक्ष एवं बिटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो मुख्य उपस्थित थे । पत्रकारों के साथ हुवे साक्षत्कार में बिटीआर के यूपीपीएल के अध्यक्ष एवं बिटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो ने कहा कि दो दिनीय कार्यक्रम के साथ हमारा मीटिंग चलेगा । हमारे दल में बहुत सारा एजेंडा इम्प्लीमेंट करना है । इस सभी बातों को लेकर हम चर्चा करेंगे । बोडोलैंड इलाके में उननती के लिए यूपीपीएल दल का जो रोल लेना है वह काम यूपीपीएल दल कर जाएगा । उपनिवाचन के लिये हमारा सारा स्टेजी तैयार है केवल फॉर्मिटी करना बाकी है । हम मित्र दल बीजीपी , जीएसपी ओर यूपीपीएल एक साथ बैठकर आलोचना करने के बाद एलाउंस करेंगे । गोसाइगाव ओर तामूलपुर में यूपीपीएल लड़ेगा ओर भवानीपुर सीट बीजीपी लड़ेगा ओर हम मित्र दल उपनिवाचन में छह सीट में छह जीतेंगे । आज 12 जन युएलबी कैडर जंगल से घूर कर मुख्यधारा में वाप्श आये है हम इसका स्वागत करते है । दो दिन से ये कैडर संपर्क कर रहे थे । यूपीपीएल दल 1 ओकटुबर के बैठक करेगा और इस बैठक के बाद कैडिडेट का नाम डिक्लियर करेगा ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 30, 2021
- 10:52 am
- No Comments
यूपीपीएल दल का दो दिनीय कार्यक्रम के साथ केबिनेट मीटिंग ।
Share this post: