फॉलो करें

यूपी : किसानों को बड़ा तोहफा, निजी नलकूपों के लिए फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन

100 Views

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में आज मंगलवार 5 मार्च को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें प्रदेश की जनता के हित में कई फैसले लिए गए. लेकिन किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया. कैबिनेट में ग्रीन हाइड्रोजन नीति सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा किसानों के निजी नलकूपों पर फ्री बिजली कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी पास किया गया.

यूपी के किसानों का बकाया बिल भी होगा माफ

दरअसल, सीएम योगी की कैबिनेट में लिए गए मुफ्त बिजली कनेक्शन वाले फैसले से उत्तर प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं जमा करना पड़ेगा. यानि यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है. इस निर्णय पर यूपी सरकार के सभी मंत्रियो ने सहमति दी है.

योगी सरकार ने बना ली है पॉलिसी

बता दें कि यूपी सरकार ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. प्रदेश में यूपीनेडा की तरफ से ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बना ली गई है. बस अब इसको सिर्फ लागू करने की देर है. इस पालिसी को मंजूरी मिलने के बाद अन्य वाहनों के साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस में मिलाकर प्रयोग किया जा सकेगा. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया है. जल्द ही उत्तर प्रदेश में लागू होना है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल