फॉलो करें

यूपी के अमरोहा में बड़ा हादसा, सिनेमा हॉल की इमारत तोड़ते समय गिरी दीवार, 9 मजदूर दबे, दो की मौत

185 Views

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां माधव सिनेमा हॉल की पुरानी इमारत को तोड़ते समय 12 फीट की दीवार छज्जे समेत गिर गई, जिसके नीचे नौ मजदूर दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. नौ घायलों में से दो मजदूरों की मौत हो गई है. 7 का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

पुरानी को इमारत को तोड़ रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक ये हादसा शहर के आजाद रोड पर हुआ. यहां कमलेश चंद्र अग्रवाल का माधव सिनेमा हॉल है. बताया गया है कि सिनेमा हॉल की इमारत काफी पुरानी हो गई थी. इमारत को तोडऩे का काम जहीर ठेकेदार को सौंपा गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत तोडऩे का काम करीब तीन महीने से चल रहा है.

टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन से निकाले सभी मजदूर

अमरोहा प्रशासन की ओर से कहा गया है कि रविवार को इमारत की करीब 12 फीट ऊंची दीवार को तोडऩे में नौ मजदूर लगे थे. इस दीवार में 6 फीट का छज्जा भी था. तभी अचानक दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिर गई. सूचना पर जिलाधिकारी, एसपी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गया. टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.

जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

पुलिस की ओर से बताया गया है कि नौ घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो की मौत हो गई है. इस बड़े हादसे के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने प्रथम दृष्टया ठेकेदार द्वारा लापरवाही की बात कही है. साथ ही इमारत को तोडऩे, दूसरी इमारत बनाने की अनुमति लेने की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि अस्पताल में भर्ती 7 मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई गई है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल