फॉलो करें

यूपी के कासगंज हादसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई, तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई घटना

42 Views

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से करीब 24 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. तालाब में गिरे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाताया है.

कासगंज हादसे में बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

हादसा इतना भयानक था कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वह तलाब में समा गए. बताया जाता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोग अभी नहीं मिले हैं, जिनके शव बरामद हुए हैं उनकी पुष्टि की गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे. दुखद बात यह है कि सभी मृतक एक ही जगह जैथरा गांव के निवासी हैं. फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

सीएम योगी हादसे पर बनाए हुए हैं नजर

सीएम योगी हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट करते हुए कहा-जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित नि:शुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

इस वजह हुआ हादसा

हादसा स्थल पर अभी भी अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. बताया जाता है कि टैक्टर में सवारी ज्यादा थी और स्पीड भी, लेकिन ड्राइवर ने नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से उतर कर तालाब में जा गिरे. यह हादसा कासगंज के रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हुआ है. ट्रॉली में सवार लोग आज माघी पूर्णिमा के मौके पर कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल