फॉलो करें

यूपी में जेलर पर हमला करने वाले दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार Jhansi encounter

26 Views
एजेंसी समाचार झांसी 29 दिसंबर: यूपी के झांसी में जेलर पर हमले के आरोपित बदमाशों से रविवार की शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 20 हजार रुपये के ईनामी के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को भागते समय पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास से बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद किए गए हैं। 14 दिसम्बर को जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता हैदराबाद ट्रेनिंग पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने स्टेशन रोड पर टैक्सी घेरकर जेलर पर लाठी-डण्डों से हमला किया और घायलावस्था में छोड़कर भाग गए थे।
जेलर का आरोप है कि जिला जेल में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव पिछले दिनों हमीरपुर जेल शिफ्ट करने से नाराज था इसीलिए उसने बेटे व उसके साथियों से हमला कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में शुरू की। इसी बीच पुलिस ने 20 हजार के ईनामी बदमाश सुमित यादव को 18 दिसम्बर को सुकुवा-ढुकवां कालोनी में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी थी।
वहीं, अन्य फरार बदमाशों की सुरागरशी में टीम जुटी थी। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली की ईनामी बदमाश मुस्तरा रोड पर बजरंग कालोनी के जंगल में छिपे हैं। पुलिस ने घेराबंदी का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 20 हजार के ईनामी अशरफ के पैर में गोली लग गई। यह देख भाग रहा नदीम भागने लगा तो टीम ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने अशरफ को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उनके कब्जे से बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश मुस्तरा रोड स्थित बजरंग कालोनी जंगलों में छिपे हैं। गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में नदीम व असरफ के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद कर दोनों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल