कानपुर देहात, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। नोटबंदी के दौरान कानपुर देहात में बैंक में पैदा हुए बालक खजांची का जन्मदिन मनाने के बाद अखिलेश ने मीडिया से कहा कि भाजपा व बैंक को खजांची की पढ़ाई का ख्याल रखना चाहिए था।
अब इतने दिन नहीं रहेंगे, जितने दिन रहे हैं : अखिलेश
अखिलेश ने कहा है कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाऊन शुरू हो गया है। अब इतने दिन नहीं रहेंगे, जितने दिन रह चुके हैं। जिन्होंने अपने ऊपर सही मुकदमे हटाए हैं, उतने ही दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। जो जितना बड़ा संत होता है, वह उतना कम बोलता है।
योगी की योग्यता की जांच करानी होगी : अखिलेश
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला कहा कि इनकी योग्यता की जांच करानी होगी। कोई व्यक्ति वचन से नहीं कर्म से बड़ा होता है। ये लोग सब उल्टा कर रहे हैं। जिनका काम सरकार चलना है, वो बुलडोजर चला रहे हैं। विकास की जगह विनाश का काम कर रहे है। पहली बार ऐसा हुआ है कि बुलडोजर की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार अहंकार में संविधान भी भूल गई है। पूरी तरह से जंगलराज है। कहा कि भीतर ही भीतर बारूद बिछाई जा रही है।
फिल्मी स्टाइल में सपा नेता की कार पर चस्पा किया रंगदारी का नोटिस
कानपुर : सपा नेता सम्राट विकास यादव की कार पर फिल्मी स्टाइल में नोटिस चस्पा कर रंगदारी मांगी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार दो युवक आए और कार पर रंगदारी का नोटिस चस्पा कर चले गए। इसके बाद फोन कर 30 लाख रुपये मांगे। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, मुकदमा दर्ज न होने से परेशान विकास ने घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। कल्याणपु
सपा नेता सम्राट विकास यादव गोविंद नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को रात करीब 10 बजकर छह मिनट पर बाइक सवार दो युवक ने उनकी कार में एक पत्र चस्पा किया। जिसमें लिखा हुआ था कि काले कारनामे करके बहुत रकम कमा ली है। अगर जान बचाना चाहते हो तो हमें 30 लाख रुपये दे दो। वरना इस बार कार में हमला हुआ है। अगली बार तुम्हारे ऊपर हमला होगा। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।