सूर्या फाउंडेशन ने पहुंचाया घर घर में* योग विश्व योग दिवस के उपलक्ष में सूर्या फाउंडेशन ने व्यापक स्तर पर योग को लेकर कार्य करने का बीड़ा उठाया। गजानंद चौहान क्षेत्र प्रमुख सूर्या फाउंडेशन ने बताया कि देशभर के 18 राज्यों में 500000 से अधिक लोगों को योग सप्ताह में जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्य के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में केंद्रीय स्तर पर कामेश्वर दलाई को दायित्व दिया गया है। सर्वप्रथम 10 जून से 15 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जुड़े के परिवारों को योग प्रोटोकॉल की पुस्तिका तथा वीडियो ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराएंं। इन वीडियो के द्वारा परिवार के सभी सदस्य मिलकर योगाभ्यास कर रहे हैं। आसाम में 15 जिलों में 5000 से अधिक परिवार जुड़कर इस अभियान में भाग ले रहे हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योग की महत्ता से सभी लोग परिचित है। कोरोना काल को देखते हुए सभी की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्य में जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही सूर्या फाउंडेशन के पूर्णकालिक कार्यकर्ता सेवाभावी , तथा मातृशक्ति इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 20, 2021
- 5:55 am
- No Comments
योग को सूर्या फाउंडेशन ने पहुंचाया घर घर में
Share this post: