83 Views
सिलचर योग केंद्र की 34वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को चिल्ड्रेन पार्क में दो दिवसीय कछार जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता शुरू हुई।
इस अवसर पर सिलचर चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख पत्रकार और बराक वैली जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हारान दे, असम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर निरंजन रॉय, प्रमुख समाजसेवी रसराज दास और उद्यमी मृदुल मजूमदार और कुछ अन्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए सिलचर योगासन केंद्र के निदेशक बिप्राशिस चक्रवर्ती ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के निर्णायक हांगकांग से देबब्रत विश्वास, गुवाहाटी से सैफुल इस्लाम, त्रिपुरा से शुभेंदु पुरकायस्थ और करीमगंज से संजय दास हैं।