फॉलो करें

“योग से मिला एकता और शक्ति का संदेश: शिलचर में उत्साहपूर्वक मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस”

143 Views

“योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”—इस प्रेरणादायी संदेश को केंद्र में রেখে शिलचर में उल्लासपूर्ण वातावरण में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शुक्रवार सुबह इंडिया क्लब इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुष मिशन, असम और कछार जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रेमी, छात्र-छात्राएं, सरकारी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

समवेत प्रार्थना, सुसंगठित योगासन अभ्यास और शारीरिक व्यायामों की शृंखला ने शरीर और मन की समरसता तथा संतुलन को दर्शाया। सामूहिक योगाभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य, शांति और जागरूकता का संदेश समाज तक पहुँचाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता कल्याण, खनिज तथा बराक उपत्यका विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री कौशिक राय ने अपने संबोधन में कहा—
“योग केवल शरीर का व्यायाम नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनदर्शन है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के प्रयासों से आज योग भारत की ओर से विश्व को दिया गया एक अनुपम उपहार बन गया है। यह शांति, समरसता और प्रकृति से जुड़ने का प्रतीक है।”

शिलचर के सांसद श्री परिमल शुक्लबैद्य ने आधुनिक जीवन में योग की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा—
“तेज़़ रफ़्तार और तनावग्रस्त जीवनशैली में मानसिक दबाव, चिंता और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में योग एक प्राचीन लेकिन आज भी अत्यंत प्रभावशाली समाधान है। विशेष रूप से युवाओं में इसकी व्यापकता आवश्यक है।”

राज्यसभा सांसद श्री कनाद पुरकायस्थ ने कहा—
“योग भले ही एक प्राचीन भारतीय परंपरा हो, परंतु यह वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सिद्ध है। इसकी वैज्ञानिकता और वैश्विक स्वीकृति भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।”

इस अवसर पर शिलचर विधायक श्री दीपायन चक्रवर्तीकछार के पुलिस अधीक्षक श्री नुमाल महत्ताजिला विकास आयुक्त श्री नरसिंह बेअतिरिक्त उपायुक्त डॉ. खालिदा सुल्ताना अहमदसहायक आयुक्त एवं सूचना और जनसंपर्क विभाग की प्रभारी उप-संचालक श्रीमती दीपा दाससहायक आयुक्त एवं प्रभारी बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती अंजलि कुमारी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने स्वयं योगाभ्यास कर समाज को एक प्रेरक संदेश दिया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा 2025 के जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान। बच्चों और किशोरों ने अपनी लगन, संतुलन और अनुशासन के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रणव कुमार बरा (ए.सी.एस.) ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा—
“योग केवल एक दिन का आयोजन न बनकर, हमारे दैनिक जीवन, घर, विद्यालय और कार्यस्थलों का हिस्सा बने—यही इसकी सार्थकता है। योग सम्पूर्ण विकास की नींव है।”

शारीरिक और मानसिक एकात्मता का संदेश देते हुए यह दिवस शांतिपूर्ण, ऊर्जावान और सामूहिक सकारात्मकता के वातावरण में संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल