1973 में स्थापित महानगर के साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय चेतना जागरण केंद्र ‘परिवार मिलन संस्था’ की स्वर्ण जयंती वर्ष पर ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह को ‘काव्य-वीणा सम्मान-2023’ प्रदान किए जाने की घोषणा होने से राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष की लहर व्याप्त है। शायर रवि प्रताप सिंह को यह सम्मान उनके गज़ल संग्रह ‘सन्नाटे भी बोल उठेंगे’ पर मिला है। इस पुरस्कार के अंतर्गत उन्हें शॉल, श्रीफल, माणिक माला, मान पत्र, वीणा की अनुकृति वाला स्मृति चिन्ह एवं ₹51,000 (इक्यावन हजार रुपए) की सम्मान राशि समारोह पूर्वक प्रदान की जाएगी। 25 राज्यों में कार्यरत ‘शब्दाक्षर’ के प्रदेश पदाधिकारी एवं देश के 158 जिलों में साहित्यरत जिला पदाधिकारी एवं सदस्य अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रतिष्ठित ‘काव्य-वीणा’ पुरस्कार मिलने की लगातार बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 12, 2023
- 11:22 am
- No Comments
रवि प्रताप सिंह को काव्य वीणा सम्मान मिलने से ‘शब्दाक्षर’ में हर्ष की लहर
Share this post: