फॉलो करें

रांची में हाईमास्ट लाईट ऑटो पर गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत 

275 Views
अनिल मिश्र/ रांची, 4 फरवरी: झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची में आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक ऑटो सवारियों से भरी सड़क से गुजर रही थी।इसी बीच हाईमास्ट लाइट का खंबा अचानक ऑटो पर गिर गयी। जिसकी चपेट में ऑटो में बैठे लोग आ गए। यह हादसा पिस्का-नगड़ी में इटकी-मलार पुल के पास टोल प्लाजा के करीब हुआ है मृतकों में से चार लोग इटकी थाना क्षेत्र के कुल्ली और पलवा गांव के रहने वाले थे।
हादसे के बाद घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर चक्का जाम करते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी। जिसे कुछ घंटों बाद समझा-बुझाकर खुलवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक ऑटो में सवार लोगों में से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस ऑटो में सात लोग सवार थे और सभी उसमें बैठकर रांची की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल