471 Views
एनएसएस स्वयंसेवक तथा सामाजिक कार्यकर्ता राघब चंद्र नाथ, यंगिस्तान फाउंडेशन द्वारा दिया जाने बाला प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड – 2021 के लिए चयनित हुये है, सामाजिक कार्यक्रम के लिए । यह अवार्ड महाराष्ट्र के मुंबई में 19 मार्च से 21 मार्च तक चलने बाला एक प्रोग्राम में दिया जाएगा। राघब चंद्र नाथ अवार्ड प्राप्त करने वाले है, ये बात सुनकर के अनेक लोगों ने सोशल मीडिया पर राघव चंद्र नाथ को बधाई दी।