शिलचर, 22 जून: काछार जिले के बरखला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तपांग ब्लॉक के राजनगर ग्राम पंचायत में स्थित अलगापुर गांव के ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर सरकारी सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है।
रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए गांववासियों ने इलाके की बदहाल स्थिति को उजागर किया। उन्होंने बताया कि अलगापुर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां की सड़कें अत्यंत जर्जर हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती।
स्थानीय समाजसेविका एवं स्वयं सहायता समूह (SHG) की बीओ अध्यक्ष नमिता राजकुमारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक, ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) और काछार के उपायुक्त से संपर्क कर गांव में सड़क और कलवर्र्ट निर्माण के लिए मनरेगा (NREGS) योजना के तहत कार्य स्वीकृत करवाया।
लेकिन, ग्रामीणों का आरोप है कि जैसे ही सड़क का द्वितीय मापन (2nd MR) और जीपीएस कार्य शुरू हुआ, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर काम में बाधा डाली। इससे गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने मंडल अध्यक्ष के इस रवैये की कड़ी आलोचना की है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि बाधा डालने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और अलगापुर गांव में सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र ही पुनः आरंभ किया जाए, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।





















