
कोकराझार, 21 मई। आज से दो दिनीय कार्यक्रम के साथ कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत शक्तिआश्रम कोच राजबंशी साहित्य सभा के कार्यालय के गिरिजाभूषण राय भवन मे 21 और 22 मई से राजबंशी भाषा के विकास, इसकी संभावना और चुनौतियों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार कम कोच राजवंशी साहित्य सभा केंद्रीय समिति का 31वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। आज पहले दिन इस कार्यक्रम का सुरुवात कोच राजबंशी साहित्य सभा के अध्यक्ष द्विजेन्द्र नाथ भकत ने झंडा फहराकर किया इसके बाद सहीद दर्पण कोच राजबंशी साहित्य सभा के साधारण सचिव कमल कुमार बर्मन ने किया। इसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार मे आने वाले लोगो का रेजिस्ट्रेश किया गया। इसके बाद पौधा रोपण कार्यक्रम हुवा। इसके बाद राजबंशी भाषा के विकास, इसकी संभावना और चुनौतियों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया इस सेमीनार मे देश बिदेश के लोगो ने भाग लिया। इस सेमीनार की अध्यक्षता कोच राजबंशी साहित्य सभा के अध्यक्ष द्विजेन्द्र नाथ भकत ने किया। वही कोच राजबंशी साहित्य सभा के साधारण सचिव कमल कुमार बर्मन ने पत्रकारो के साथ हुवे बातचीत मे बताये की आज राजबंशी भाषा के विकास, इसकी संभावना और चुनौतियों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया है वही कल सोमवार को कोच राजवंशी साहित्य सभा केंद्रीय समिति का 31वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो, सहित बिटिआर के कार्यकारी सदस्य और एमसीएलए और केएसी के चीफ और कार्यकारी सदस्य एव साधारण सदस्य सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार aaaa?aà





















