53 Views
जयपुर, 26 जून: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के द्वारा सीएम हाउस जयपुर में आपातकाल दिवस मनाया गया। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगा कर लोकतंत्र की हत्या की गई थी। आज आपातकाल दिवस को 50 वर्ष पूर्ण हो गये हैं उस समय देश में बड़े-बड़े विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया गया। सारे देश को ही जेल खाना बना दिया गया। जिसमें प्रदेश के सभी लोकतंत्र सेनानी लगभग 1250 देशभक्तों ने भाग लिया था और सभी को मुख्यमंत्री जी ने अपना कीमती समय निकाल कर अपने हाथों के से शाल ओढ़ाकर अवार्ड देते हुए सम्मानित किया। जिसमें चुरू जिले के 15 लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे। चुरू जिले से अशोक पारीक, मुरलीधर त्रिवेदी, ओम शाश्वत, राम कुमार वर्मा, मदन जी, सतेंद्र जी राठौड़, तनसुख राठी आदि लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत किया। सभी के लिए भव्य व्यवस्था की गई थी एवं सुस्वादिष्ट प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया था।