नागौर. राजस्थान के नागौर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होने कहा कि हमने अभी दिवाली मनाई. हमने देखा है कि महिलाएं घर को साफ-सुथरा रखती हैं. साल भर दिवाली पर घर का कोना-कोना साफ करते हैं. इन चुनावों में हमें महिलाओं से सीखने की जरूरत है. हमें भी ऐसी सफाई करनी है कि कांग्रेस कोने.कोने में भी न रहे.
पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने व राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाने का आग्रह करते हुए कहा के कांग्रेस को हटाना है भाजपा को ही लाना है. राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आती है वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है. मोदी ने भरतपुर में पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. चाहे इसमें आपका जीवन तक दांव में क्यों ना लगाना पड़े. मोदी ने कहा एक तरफ तो भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ. पांच साल में जो बर्बादी हुई उसके लिए जिम्मेदार कौन है. यहां कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का हक है. पीएम मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर हक सबसे पहले गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को जाता है. कांग्रेस समस्याएं नई-नई समस्याएं देती है पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत समाधान ढूंढता है. वहीं जोधपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हम प्रति गैस सिलेंडर 450 रुपये की सब्सिडी देने का प्रयास करेंगे. नवजात बच्चियों को 2 लाख रुपये का बांड मिलेगा. 2वीं कक्षा के बाद मेधावी छात्राओं को स्कूटर मिलेगा, हम पीएम आवास योजनाए, जल जीवन मिशन, मध्याह्न भोजनए खनन व उर्वरक में घोटाला करने वालों के खिलाफ जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाएंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे जेल भेजा जाएगा