फॉलो करें

राजस्थान में 13 सीटों पर भाजपा और 12 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन आगे

56 Views

जयपुर, 04 जून । राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में दोपहर 12 बजे तक के रुझान में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। यहां भाजपा 13, कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे है। इसमें कांग्रेस 9, सीपीएम 1, आरएलपी 1 और बीएपी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। इस रुझान के हिसाब से भाजपा को 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

रुझानों के अनुसार जयपुर शहर से अजमेर में भाजपा के भागीरथ चौधरी कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी 1 लाख 97 हजार 046 मतों से आगे चल रह हैं। अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 54817, बांसवाड़ा से बीएपी के राजकुमार रोत 113680, बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 46777, भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव 39644, भीलवाड़ा से भाजपा के दामोदर अग्रवाल 185135, बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 28142, चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी 131643 और चूरु से कांग्रेस के राहुल कस्वां 25 हजार 177 मतों से आगे चल रहे हैं।

इसी प्रकार दौसा से कांग्रेस के मुरालीलाल मीणा 122070, श्रीगंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदोरा 40587, जयपुर से भाजपा की मंजू शर्मा 227642, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के अनिल चोपड़ा 3875, जालोर से भाजपा के लुंबाराम चौधरी 101393, झालावाड़-बारां भाजपा दुष्यंत सिंह 149808, झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 6525, जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत 19097, करौली-धौलपुर से कांग्रेस के भजनलाल जाटव 73581, कोटा से भाजपा के ओम बिरला 15256, नागौर से आरएलपी केहनुमान बेनीवाल 11326, पाली से भाजपा के पीपी चौधरी 97829, राजसमंद से भाजपा की महिमा कुमारी 215010, सीकर से सीपीएम के अमराराम 45299, टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के हरीशचंद्र मीणा 26217 और उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत अपने निकटतम उम्मीदवार से 124730 मतों से आगे चल रहे हैं।

सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रुझान बाड़मेर से आ रहे हैं, जहां भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल तीसरे नंबर पर है। यहां मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय रविन्द्रसिंह भाटी के बीच में है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल