फॉलो करें

राज्येश्वरपुर में पुत्र के हाथों अत्याचार की शिकार हुई वृद्ध माँ, बहू और मासूम बच्चे

235 Views

प्रेरणा संवाददाता काठीघोड़ा, 1 अप्रैल: राज्येश्वरपुर क्षेत्र के निवासी रूपम वैष्णव ने अपनी ही माँ, पत्नी और मासूम बच्चों पर अमानवीय अत्याचार किया, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

सोमवार दोपहर, जब रूपम कालाइन से घर लौटा, तो उसने पत्नी योगमाया वैष्णव और परिवार के अन्य सदस्यों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पत्नी और तीन मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा, जिससे उनके शरीर और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

इतना ही नहीं, जब उसने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की, तो उसकी माँ बिमला वैष्णव बीच में आकर बचाने की कोशिश करने लगीं। पुत्र की हैवानियत को रोकने के प्रयास में बिमला स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गईं। किसी तरह बहू और नाती-पोतों को लेकर वे वहां से भाग निकलीं और महिला सुरक्षा समिति की सभानेत्री जमिला बेगम से मदद की गुहार लगाई।

बाद में, जमिला बेगम के साथ बिमला वैष्णव कालाइन थाने पहुंचीं और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने प्रशासन से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

वर्तमान में बिमला वैष्णव, अपनी बहू और पोते-पोतियों के साथ बेहद असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन और समाज से न्याय की गुहार लगाई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल