पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन व पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा असम के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया का नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भट्टड ने राज्यपाल को राजस्थान का कोहिनूर बताते हुए उनके समर्पित जीवन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
बराक के विशिष्ट समाज सेवी श्री मूलचंद बैद, मायुम सिलचर टाइटंस के पंकज मालू को कार्यकारिणी में शपथ दिलाई गई, मायूम सिलचर टाइटंस के निवर्तमान अध्यक्ष श्री धीरज जैन को मंडल कोऑर्डिनेटर व सिलचर शाखा के श्री मनीष कुम्मत को मंडल आई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मयूम की लखीपुर शाखा के श्री हेमंत बिनायक्या को मंडल आई के सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई।
बराक से कार्यक्रम में सम्मिलित होने विवेक मरोटी, अमित बरडिया, मयंक सुराणा, ईशान पटवा विवेक जैन आदि सम्मिलित हुए।