गुवाहाटी, 22 जून (हि.स.)। राज्य के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि बाढ़ को लेकर अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गुरुवार को जनता भवन स्थित अपने कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि इस वर्ष की बाढ़ में अब तक तीन तटबंध चार स्थानों पर टूटे हैं। इनमें बर्मा, नाउबेचा तथा भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित तटबंध कहीं भी नहीं टूटा है। बल्कि, इस नवनिर्मित तटबंधों के बनने की वजह से ही हमेशा से धेमाजी, मोरीगांव, माजुली, सदिया आदि जिलों में आने वाली भयंकर बाढ़ से इसबार अब तक बचा जा सका है।
उन्होंने कहा कि 60 से 70 वर्ष पुराने तटबंध कहीं-कहीं टूटे हैं। विभाग के अधिकारी दिन रात तत्पर हैं कि तटबंधों को टूटने से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य के 26 तटबंध 41 स्थानों पर टूटे थे, जिनका पूरी तरह से मरम्मत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 45 वर्षों के इतिहास में इस बार सबसे कम बाढ़ देखा गया है।





















