फॉलो करें

राज्य में 104 नगर पालिकाओं के कर्मचारियों की दुर्व्यवस्था । 48  महिने से छः हजार कर्मचारी वेतन से से वंचित ।दुमदुमा पौर सभा कर्मचारी आज से 36 घंटे की हड़ताल पर।

52 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 अक्टूबर :– अखिल असम पौर निकाय कर्मचारी संस्था वेतन न मिलने के कारण आज से 36 घंटे की हड़ताल की आवाज दी है । राज्य सरकार से जल्द वेतन जारी करने की मांग को लेकर दुमदुमा नगर पालिका के 22 अधिकारी और कर्मचारी भी आज से हड़ताल पर चले गये हैं । राज्य में भाजपा सरकार हर महीने निर्वाचन क्षेत्र-दर-निर्वाचन क्षेत्र की लाभार्थी योजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है । जबकि लगभग 6,000 सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन से वंचित कर रखा है। प्रदेश की 104 नगर पालिकाओं के 6 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को चार से 48 माह से वेतन से वंचित हैं ।  बता दें कि राज्य सरकार केवल मतदाता तैयार करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य के लाखों लाभार्थियों को मासिक भुगतान कर रही है जबकि सरकार ने 6,000 से अधिक परिवारों को उनके वेतन से भी वंचित कर उनके परिवार जीवन को अंधकार में डाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिकाओं ने पूंजी के अभाव के कारण अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकने पर राज्य सरकार ने केबिनेट में एक सिद्धांत लिया था कि 104 नगर पालिकाओं को धन की कमी के कारण उनके अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन के लिए धन आवंटित किया जाय । हालांकि, राज्य सरकार ने पिछले वर्ष से नगर पालिकाओं को धन आवंटित करना बंद कर दिया है। परिणामस्वरूप, राज्य की लगभग सभी नगर पालिकाएं अपने कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पाई हैं।  ये कर्मचारी सरकार के निर्देशानुसार बिना वेतन के हर सरकारी कार्य में शामिल होते हैं लेकिन अब उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है। उपायहीन होकर अखिल असम पौर निकाय कर्मचारी संस्था ने आज से 36 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है । इसी कड़ी में दुमदुमा पौर सभा के प्रायः 22 अधिकारी कर्मचारी आज से हड़ताल पर शामिल रहकर अधिकारियों ने पत्रकारों के समक्ष राज्य सरकार से मांगो पर जोर देते हुए कहा कि  अतिशीघ्र ही कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। अन्यथा संस्था लम्बे समय तक आंदोलन करने पर बाध्य होगी ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल