फॉलो करें

राठी परिवार द्वारा कालका मैया की भजन संध्या उमा बिरजूका ने किया महिलाओं को आनंद विभोर

36 Views

प्रे.स. शिलचर, 7 दिसंबर: 6 Dec 24 को श्री पवन राठी जी के घर में कालका मैया का भजन संध्या का आयोजन किया गया  पवन भाईजसुमनभाभीजी का बहुत-बहुत आभार आप ने जो मुझे प्यार और सम्मान दिया उसके लिए दिल से आप को धन्यवाद मैया की खूब कृपा बरसी,सभी भक्तों ने खूब आनंद लियाविशिष्ट समाजसेवी सुमन पवन राठी परिवार द्वारा कालका मैया की भजन संध्या सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा बिरजूका द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न देवी देवताओं के भजन गा कर उपस्थित बङी संख्या में महिलाओं को आनंद विभोर कर दिया।  सुमन राठी ने उमा बिरजूका को चुनङी ओढाकर सम्मानित किया। पवन सुमन राठी ने पूजन किया। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।  राठी परिवारों के अलावा कई आमंत्रित महिलाओं ने विशेष आयोजन में हिस्सा लिया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। महिलाओं को जलपान कराया गया। गायिका उमा बिरजूका तेजी के साथ अपनी गायन कला से शिलचर करीमगंज बदरपुर सहित पूर्वोत्तर के अलावा देश के विभिन्न हिस्से में धार्मिक आयोजन कर रही है। उमा बिरजूका ने महिलाओं एवं राठी परिवार का करबद्ध आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल