231 Views
प्रे.स. शिलचर, 9 दिसंबर: श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट के सौजन्य से धर्मपरायण आनंदी देवी भगवती प्रसाद कनोई परिवार द्वारा राणी सती की सालगिरह पर भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। मधु कनोई ने सभी महिलाओं को तीलक लगाकर सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। छप्पन भोग लगाकर आरती की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बबीता अग्रवाल ने बताया कि सभी महिलाओं को जलपान कराया गया। सालभर धार्मिक सामाजिक आयोजन किया जाता है।सालभर मंगलपाठ भजन कीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया जाता है।





















