187 Views
मेहरपुर स्थित राणी सती दादी मंदिर को फुलों से सजाकर अलौकिक श्रंगार किया गया। दीपक स्टोर के धर्मपरायण रामावतार बजाज द्वारा राणी सती दादी की शादी की सालगिरह पर भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। केक काटकर साल गिरह मनाई गई। आशा दीपक, दीपा प्रकाश समीर एवं अविनाश पुर्णिमा बजाज द्वारा सभी भक्त महिलाओं को तिलक सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। छप्पन भोग एवं प्रसाद लगाकर आरती की गई। प्रसाद वितरित करने के बाद सभी भक्तों को जलपान कराया गया।
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा राणी सती दादी शिव पार्वती राधाकृष्ण सालासर हनुमान तथा बाबोसा महाराज के पांच मंदिरों का निर्माण किया गया। मंदिरों के लिए भूमि धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा भेंट की गई।
सालभर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन होने से भक्तों को काफी सुविधा मिली है। पहले महंगे भवनों एवं सभागारों में कार्यक्रम किए जाते थे अब एक ही जगह टृस्ट द्वारा सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।